Monday 20 December 2010

सावधान!: सांप के काटने पर घातक हो सकता है घरेलू उपचार ?

सावधान!: सांप के काटने पर घातक हो सकता है घरेलू उपचार ?: "आमतौर पर देखा गया है सांप के काटने के बाद सबसे पहले लोग घरेलू उपचार करते हैं। अमेरिकन अकेडमी आफ आर्थोपेडिक सर्जन की मैगजीन में प्रकाशित एक ..."

सांप के काटने पर घातक हो सकता है घरेलू उपचार ?

आमतौर पर देखा गया है सांप के काटने के बाद सबसे पहले लोग घरेलू उपचार करते हैं। अमेरिकन अकेडमी आफ आर्थोपेडिक सर्जन की मैगजीन में प्रकाशित एक आर्टिकल के मुताबिक ऐसा करना बिल्कुल गलत है। पत्रिका के मुताबिक मौजूदा समय में सांप के काटने के बाद जो उपचार होते हैं जैसे दवाईयां या ऑपरेशन घरेलू उपचार से कई गुना बेहतर होती हैं। वेक फॉरेस्ट यूनिवर्सिटी के आर्थोपेडिक सर्जन एडम डब्ल्यू एंज के मुताबिक आज से कई साल पहले जो विशनाषक दवाईयां बाजार में मौजूद थीं उनके प्रयोग के बाद शरीर में नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते थे जिस कारण लोगों ने सांप के काटने के बाद घरेलू उपचार को बेहतर समझा। आर्थोपेडिक सर्जन एडम के मुताबिक आज के समय में जो दवाईयां या उपचार बाजार में मौजूद है वो पहले से कहीं ज्यादा उपयोगी हैं। सांप के काटने के मुख्य लक्षण मुख्यतः दर्द, सूजन, अनियमित रक्त चाप, लकवा मार जाना और मांसपेशियों में खिचाव होती हैं। ऐसे केस में सर्जरी की नौबत बहुत कम ही आती है।


सांप के काटने से बचने के लिए उपायः
-ऐसी जगहों पर न जाएं जहां सांप की उपलब्धता होनी संभव हो, जैसे कि लकड़ी के ढेर, घर में बंद पड़ा स्थान।
-अगर आपका सामना सांप से हो जाए तो उससे उलझने के बजाय वहां से बच निकलने के बारे में सोचना चाहिए। ज्यादातर मामलों में सांप को भगाने की प्रक्रिया में लोग सांप के शिकार हो जाते हैं।अगर सांप काट लेः
- सांप काटने के बाद सबसे पहले अगर हो सके तो उस सांप की पहचान कर लें हो सके तो अपने मोबाइल या कैमरे उसकी तसवीर ले लें जिसे साथ लेकर अस्पताल जाएं सांप की पहचान के बाद इलाज में आसानी होती है।
-सांप से तुरंत दूरी बना लें
-विष को मुंह से निकालने की कोशिश न करें
-सांप द्वारा काटे गए हिस्से को ज्यादा न हिलाएं
-अपने शरीर से सभी आभूषण निकाल दें
-सांप द्वारा काटे जाने के लक्षण का इंतजार न करें तुरंत अस्पताल जाएं।

अमरउजाला से दिसम्बर 2010